पाकुड़, अप्रैल 15 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सफर हज 2025 में जाने वाले हज यात्रिओ के लिए मंगलवार हरिणडांगा बाजार के मंसूरी टोला स्थित मदरसा गौशिया अशरफिया दारुल उलूम में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला से जाने वाले 10 हज यात्रिओ को प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण दिया। हज यात्रिओ का प्रशिक्षण जामे अतरिया मस्जिद के इमाम मौलाना अंजर कासमी ने दिया। उन्होंने कहा की हज आलम ए इस्लाम का एक अरकान है। जिसको अदा करना हर मालदार इंसान पर फर्ज है। मौलाना कासमी ने हज के दौरान अदा करने वाले सभी अरकान को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हज की अदायगी सही हो इसका ध्यान देना है ताकि आप का हज कामयाब हो सके। प्रशिक्षक अंसार हुसैन ने सफर हज के आगाज से हज की अदायगी के सफर के बारे में बताया। मक्का से मदीना के सफर को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक शरफुल हक ने ...