एटा, जुलाई 13 -- एटा। सफर के दौरान रोडवेज बस में बैठे सवारियों को बातों में फंसाकर नशीला पदार्थ खिलाकर जहरखुरानी का शिकार बनाने वाला आरोपी जहरखुरान को नगर पुलिस ने पकड़ा। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है। कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है। बता दें कि थाना जैथरा के गांव नगला मडिया निवासी देवेन्द्र कुमार ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि कुछ माह पहले बुध्द बिहार की रोडवेज बस में बैठकर बल्लभगढ से एटा आा रहे थे रास्ते में जहरखुरान ने नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे वह जहरखुरानी के शिकार हो गए। पीड़ित का मोबाइल, 50 हजार रूपये पार कर दिए थे। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। कोतवाली नगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को रोडवेज बस स्टेंड से जहरखुरान को पकड़ा। ...