वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 5 -- यूपी में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोंडा-बुढ़वल खंड में मेगा ब्लॉक त्योहारी सीजन में ट्रेनों की चाल प्रभावित करेगा। इस दौरान कई ट्रेनें मार्ग परिवर्तन कर चलेंगी, जबकि कुछ के समय में बदलाव कर संचालन किया जाएगा। घाघरा घाट-चौकाघाट-बुढ़वल स्टेशन के बीच पांच से आठ अक्तूबर तक ट्रैक पर काम चलेगा। 11 किमी लंबी तीसरी लाइन निर्माण के लिए कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा। यहां पुल की लंबाई 1037 मीटर है, इसमें 17 स्पान हैं। ब्लॉक के अंतिम दिन आठ अक्तूबर को रेल संरक्षा आयुक्त इसका निरीक्षण करेंगे। इस कारण बरेली जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में अगले तीन दिन स्कूल-कॉलेज बंद, डीएम ने जारी किया आदेशमार्ग परिवर्तन 05 अक्तूबर: 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या कैं...