चित्रकूट, नवम्बर 20 -- ट्रेन में सफर के दौरान प्रसव पीड़ा होने पर युवती को जंक्शन स्टेशन में उतारकर सुरक्षित प्रसव कराया। युवती अपने पति के साथ अहमदाबाद से छिवकी प्रयागराज जा रही थी। जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म में महिला मुसाफिरों ने बिना स्वास्थ्य टीम के ही प्रसव कराया। इसके बाद पहुंची एंबुलेंस से जच्चा-बच्चा को सीएचसी में दाखिल कराया गया है। प्रयागराज के छिवकी की रहने वाली 23 वर्षीया अनीता देवी अपने पति कमल वर्मा के साथ अहमदाबाद में रह रही थी। वह पति के साथ अहमदाबाद से छिवकी वापस घर आने के लिए अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। ट्रेन जैसे ही सतना जंक्शन स्टेशन से आगे बढ़ी, कुछ ही देर बाद अनीता को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिससे मानिकपुर जंक्शन में ट्रेन को रोकवाया गया। क्योकि माकिनपुर पहुंचने से पहले ही दर्द अधिक बढ़ गया था। ट्रेन रु...