चाईबासा, जुलाई 14 -- चाईबासा। मुफस्सिल थाना अंतर्गत आचु गांव निवासी 46 वर्षीय सुखलाल गोपी की हृदय गति रूकने से ट्रेन में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुखलाल गोप एक ट्रेन से विशाखापट्टनम से चाइबास आ रहा था। रास्ते में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। जब ट्रेन चाइबासा स्टेशन रुकी तो उसे ट्रेन से उतर गया और सदर अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि हृदय गति रुकने से मौत हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। परिजन सदर अस्पताल आए। परिजनों ने बताया कि मृतक विशाखापट्टनम काम करने के लिए गया था और वह वापस आ रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...