नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- सफर का मजा तब दोगुना हो जाता है, जब साथ में अच्छे गाने बज रहे हों। लंबा रास्ता हो या छोटी ट्रिप, गाड़ियों की खिड़की से बाहर का नजारा और कानों में बजते बॉलीवुड गाने, दोनों मिलकर यात्रा को और भी यादगार बना देते हैं। एक बढ़िया प्लेलिस्ट के साथ आपका सफर तो इंटरेस्टिंग बन ही जाता है, साथ ही थकान भी मिट जाती है और मूड फ्रेश हो जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग ट्रैवल से पहले ही अपने पसंदीदा हिंदी गानों की लिस्ट तैयार कर लेते है, जिससे ट्रैवल के दौरान अगर नेटवर्क इशू भी हो तब भी वह अपने पसंदीदा गाने को एंजॉय कर सकें। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही मेलोडी सॉन्ग के बारे में जो आपका सफर को याद कर बना सकते हैं।आवाज दो हमको उदित नारायण और लता मंगेशकर की आवाज में दुश्मन फिल्म का ये गाना बहुत ही खूबसूरत है। ट्रैवल के दौरान अधिक...