संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर प्राइवेट बस से दिल्ली की सफर करने के दौरान महिला यात्री की बैग से करीब पांच लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बस के चालक,परिचालक,मालिक समेत चार पर केस दर्ज किया। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चंदवा की रहने वाली इंदू देवी पत्नी सतीश का आरोप है कि 25 मई की शाम करीब पौने छह बजे सोनी होटल के पास दिल्ली जाने वाली बस में सवार हुई। उक्त बस के परिचालक निशु कुमार और चालक अनिल कुमार ने उससे बैग को बस की डिग्गी में रखने का दबाव बनाए,लेकिन उसके बाद भी वह अपना बैग नहीं दी। तभी दूसरा ड्राईवर भी पहुंच गया और मामला शांत कराते हुए कहा कि बैग इनके पास रहने दो। उक्त लोगों को शक हो गया कि बैग के अंदर जरुर कोई की...