प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रयागराज, संवाददाता। इस बार हज पर जा रहे यात्रियों ने सफरे हज पर जा रहे अन्य लोगों की खिदमत करने की ख्वाहिश जताई है। वह खुद तो हज करेंगे साथ ही अन्य हाजियों की खिदमत में मददगार बनेंगे। ऐसे दस लोगों ने कमेटी के समक्ष अपने नाम पेश किये हैं जो स्वयं हज करने के साथ अन्य हज यात्रियों की सफरे हज पर खिदमत करेंगे। खुद्दामे हज कमेटी के महासचिव हाजी मोईन अहमद खान के अनुसार 16 अप्रैल को नूरउल्लाह रोड स्थित पालकी गेस्ट में होने जा रहे तीसरे प्रशिक्षण में हज यात्रियों को हज के अरकान अदा करने की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...