गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- ट्रांस हिंडन। झंडापुर गांव स्थित आंबेडकर पार्क में गुरुवार को सीटू ने कामरेड सफदर हाशमी और राम बहादुर का 37वां शहादत दिवस मनाया। शुरुआत रतन गंभीर के क्रांतिकारी गीतों से हुई। इसके बाद जन नाट्य मंच ने कच्ची छत और बुलडोजर राज का मंचन किया। कार्यक्रम राजवीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने सफदर हाशमी और राम बहादुर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज मंदिर और मस्जिद के नाम पर हमें बांटा जा रहा है, जिसके खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...