नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। सफदरजंग अस्पताल के बाल किडनी रोग विभाग में शुक्रवार को दो नई हेमोडायलिसिस मशीनों का उद्घाटन किया गया। ये मशीनें जेके सीमेंट की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल 'आधारशिला रीनल केयर प्रोजेक्ट के तहत प्रदान की गई हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप बंसल समेत कई डॉक्टर मौजूद थे। इस मौके पर आधारशिला ट्रस्ट की न्यासी नीना जॉली और जेके सीमेंट की सीएसआर प्रमुख शिल्पा भी मौजूद रहीं। बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप देबता ने बताया कि नई मशीनों से बच्चों के किडनी रोगों के इलाज में तेजी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...