नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सफदरजंग अस्पताल में 246 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों व 20 जूनियर डेंटल डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है। एमबीबीएस व बीडीएस की पढ़ाई और एक जनवरी 2024 तक इंटर्नशिप कर चुके डॉक्टर अस्पताल की वेबसाइट के माध्यम से एक दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) में आवेदन होना अनिवार्य है। 14 दिसंबर को अस्पताल प्रशासन परीक्षा आयोजित करेगा। नियुक्ति और आवेदन की प्रक्रिया और पात्रता से संबंधित विशेष जानकारी अस्पताल की वेबसाइट से ली जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...