नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- - 36 वर्षीय महिला का तीन घंटे ऑपरेशन चला नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सफदरजंग अस्पताल ने 36 वर्षीय महिला के शरीर एक बड़ा एड्रेनल ट्यूमर रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से निकालने में सफलता हासिल की। डॉक्टरों का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा (18.2 x 13.5 सेमी.) ट्यूमर है, जो रोबोटिक सर्जरी से निकाला गया है। इस जटिल ऑपरेशन के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. पवन वासुदेवा ने डॉ. नीरज कुमार और डॉ. अविषेक मंडल, एनेस्थीसिया टीम की डॉ. सुशील, डॉ. भव्या और डॉ. मेघा ने मिलकर यह रोबोटिक सर्जरी की है। डॉक्टरों ने बताया कि ट्यूमर न केवल बहुत बड़ा हो गया था, बल्कि शरीर की सबसे बड़ी नस इंफीरियर वेना कावा, लिवर और दाएं गुर्दे से भी चिपक गया था। जरा सी चूक जानले...