नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सफदरजंग अस्पताल में सोमवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए शौचालयों का उद्घाटन किया गया। यह पहल एसबीआई कैपिटल मार्केट लिमिटेड की ओर से अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी योजना के तहत की गई है। उद्घाटन समारोह में वीएमएमसी और एसजेएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संदीप बंसल, एसबीआई कैप्स के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंटमुकुल मोदी और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एस.के. अरोड़ा, तथा सीएसआर टीमों की उपस्थिति रही। इस परियोजना की अगुवाई प्रो. अमिता साहनी ने की, जो स्वयं एक दिव्यांग हैं और अस्पतालों में दिव्यांगजनों को आने वाली वास्तविक कठिनाइयों को भलीभांति समझती हैं। उन्होंने यह कदम दिव्यांगों की मूलभूत सुविधाओं तक पहुंच की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...