नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों और चोटिल खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। अब स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को सर्जरी के लिए इंप्लांट सस्ते दामों में मिल सकेगा। सफदरजंग अस्पताल का स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर दिल्ली में इस तरह का एकमात्र केंद्र है जहां चोटिल खिलाड़ियों व हड्डियों की बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधा है। इस वजह से इस सेंटर में मरीजों का दबाव अधिक है। यही वजह है कि इस सेंटर की ओपीडी में वर्ष में एक लाख से अधिक मरीज पहुंचते हैं। छोटी-बड़ी कुल 11 हजार सर्जरी होती हैं। इनमें से ज्यादातर मामलों में इंप्लांट लगाने की जरूरत पड़ती है। इस सेंटर में घुटना प्रत्यारोपण, कूल्हा प्रत्यारोपण सहित...