सिमडेगा, मई 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर में सोमवार को सप्ताहिक जनता दरबार लगाया। जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जनता दरबार में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पथ निर्माण कराने, रैयती जमीन पर बन रहे धुमकुडि़या निर्माण करने को रोक लगाने, निजी आवास में पौधा संरक्षण कार्य को खाली करने को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन दिया। इसके अलावे पर्यटन स्थल भंवर पहाड़ में अधूरे पीसीसी निर्माण कार्य को पूर्ण करने की भी ग्रामीणों ने मांग की। मौके पर डीसी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आवेदन को संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया। साथ ही अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर देर करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...