कन्नौज, दिसम्बर 12 -- सिकंदरपुर। भारतीय शिक्षा सदन इंटर कालेज सिकंदरपुर में मिड-डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को मेन्यू के अनुसार मिक्स दाल और रोटी परोसी गई। साथ ही सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन कार्यक्रम के तहत गजक पट्टी का वितरण किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिहर सिंह व विभिन्न वार्डों के सभासदों को विशेष रूप से विद्यालय आमंत्रित किया गया था। चेयरमैन हरिहर सिंह ने बच्चों को गजक पट्टी वितरित कर पोषण की महत्ता पर जोर दिया। सभासदों ने भी वितरण में सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह योजना बच्चों के स्वास्थ्य सुधार और स्कूल उपस्थिति बढ़ाने में सहायक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...