रांची, जून 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। हटिया कामगार यूनियन ने कहा है कि वह एचईसी के सप्लाई श्रमिकों की लड़ाई लड़ेगी। सप्लाई श्रमिकों के मामले में प्रबंधन का रवैया सही नहीं है। लेबर कोड के खिलाफ नौ जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को यूनियन सफल बनाएगी। इसके लिए छह जुलाई को सभा की जाएगी। यह निर्णय यूनियन की रविवार को सेक्टर तीन मैदान में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में कहा गया कि एचईसी के सप्लाई/ठेका श्रमिकों को वर्तमान व्यवस्था के तहत ही रखा जाए। किसी आउटसोर्स कंपनी के अधीन किए जाने से औद्योगिक अशांति होगी और उत्पादन में गिरावट आएगी। बैठक में कहा गया कि प्रबंधन के कहने पर ही सप्लाई श्रमिक सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक बिना ठेकेदार के काम किया है। जब प्रबंधन नवंबर 2024 से जून 2025 तक बिना ठेकेदार के वेतन दे सकता है तो पांच माह का वेतन द...