रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी में सप्लाई कर्मियों से जुड़े टेंडर की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाने से सैकड़ों कर्मियों का भविष्य संकट में पड़ गया है। समय पर निर्णय नहीं लिए जाने को लेकर एचईसी प्रबंधन, विशेषकर निदेशक स्तर पर गंभीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमा शंकर ने आरोप लगाया है कि टेंडर प्रक्रिया में जानबूझकर देरी की जा रही है। उनका कहना है कि यदि प्रबंधन समय रहते पहल की होती तो हालात इतने गंभीर नहीं होते। संघ का दावा है कि टेंडर में विलंब कर जिम्मेदार अधिकारी अपनी कमियों को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं और इसके चलते सप्लाई कर्मियों को आंदोलन की राह पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मजदूरों का कहना है कि रोजी-रोटी पर संकट गहराता जा रहा है, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं...