लखीमपुरखीरी, मई 15 -- खमरिया/ईसानगर। पिछले दिनों ईसानगर ब्लॉक के शेखपुर में ओवरहेड वाटर टैंक धराशाई होने की जांच भी मुकम्मल नहीं हो पाई थी। इससे पहले ही ईसानगर ब्लॉक के चपकहां गांव में ओवरहेड वाटर टैंक लीक हो गया। चपकहा में बने ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। बांस बल्लियां अभी जस के तस लगे हुए हैं। टैंक में पानी भरा गया। जो टैंक की पाइप लाइन तक पहुंचने से पहले ही ओवरहेड टैंक का पूरा बैलून लीक कर गया। ईसानगर क्षेत्र के चपकहा गांव में बनी पानी की टंकी से पानी रिसता देख गांववासियों ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया है। 327.39 लाख की लागत से फरवरी 2024 में बन रही पानी की टंकी के निर्माण में ग्रामीणों ने भारी अनियमितता का आरोप लगाया है। कुछ ग्रामीणों ने सूबे के सीएम और डीएम सहित जनप्रतिनिधियों से जांच की मांग की है। नमामि गंगे...