रांची, अगस्त 19 -- रांची, संवाददाता। हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एवं झारखंड सीटू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भवन सिंह ने एचईसी सप्लाई मजदूरों से अपील की है कि उनके सभी पूर्व अधिकार और सुविधाएं यथावत जारी रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि 20 दिन काम पर एक दिन वार्षिक अवकाश का प्रावधान लागू रहेगा, अधिकतम 18 दिन अवकाश मिलेगा। पहले से बचाकर रखी गई छुट्टी का लाभ भी मिलेगा। सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक ड्यूटी करने वाले मजदूरों को उनका बकाया वेतन मिलेगा। भवन सिंह ने कहा कि काम कराकर मजदूरी रोकने का कोई प्रावधान नहीं है। पहले अप्रैल से मजदूरी में बढ़ोतरी लागू होगा और मजदूरों को हर माह लगभग तीन हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यूनियन ने हमेशा संघर्ष कर मजदूरों के अधिकार दिलाए हैं और आगे भी एक भी हासिल अधिकार कटने नहीं देंगे। भवन सिंह ने प...