कुशीनगर, जून 28 -- कुशीनगर। सोहसा मठिया विद्युत उपकेंद्र के दुबौली फीडर से संचालित होने वाले गांव बरवापट्टी का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते सोमवार को जल गया। काफी मशक्कत के बाद गुरुवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जो दोपहर से रंवा हो रहा था कि शाम सात बजे वह भी जल गया। पांच दिन से इस भीषण गर्मी और उमस के चलते इस गांव के तीन दर्जन उपभोक्ता बेहाल हैं। पांच दिन में दो ट्रांसफार्मर जलने से जहां लोगों का मोबाइल बंद हो गया है, वहीं पानी, लाइट, पंखा, इनवर्टर आदि उपकरण बजली सप्लाई न आने से बंद हो गए हैं। उपभोक्ताओं में त्राहि-त्राहि मची है, जबकि सभी कागजी कोरम पूरा है। इस संबंध में सोहसा मठिया विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता विजय सिंह का कहना है कि रिपेयर के बाद स्टोर में ट्रांसफार्मर रंवा नहीं हो पा रहा है। इस समय उसकी डिमांड बढ़ गई है। प्रया...