रामपुर, मई 29 -- बुधवार को शाहबाद में सप्लाई दफ्तर के अंदर अधिवक्ताओं ने हंगामा काट दिया। आरोप है कि राशन कार्ड समस्या को लेकर मिलने गए अधिवक्ता के साथ सप्लाई इंस्पेक्टर और महिला क्लर्क ने अभद्र व्यवहार किया। चेतावनी देने पर दोनों और भी उग्र हो गए और थाने जाने की धमकी दे दी। हालांकि बाद में एसडीएम ने मध्यस्थता कर मामले को रफा-दफा करा दिया। अधिवक्ता निधि गोपाल सिंह यादव के अनुसार उनके गांव के एक व्यक्ति के राशन कार्ड से दो यूनिट काट गए थे। गांव के नाते संबंध होने के कारण वह उन्हें अपने साथ सप्लाई दफ्तर ले गया था। वहां सप्लाई इंस्पेक्टर ने उनकी नमस्ते को नजरअंदाज किया और बैठने को सीट भी नहीं दी। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई कि अधिवक्ताओं का उनके दफ्तर में सम्मान नहीं होता। आरोप है कि इसी को लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर खुद को लोअर-पीसीएस बताते हुए ...