बरेली, नवम्बर 8 -- बरेली। सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग पर विद्या भारती द्वारा आयोजित सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम में संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के महत्व पर चर्चा हुई। प्रो. अजिता सिंह तिवारी ने कहा कि देश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। मुख्य वक्ता प्रो. नीलम गुप्ता ने कहा कि संस्कृति के बोध से ही सशक्त परिवार और समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को राष्ट्रहित से जोड़ा। प्रांत सह संयोजिका अर्चना ने नागरिक कर्तव्यों के पालन पर बल दिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रश्नोत्तरी एवं सप्त शक्तियों कीर्ति, लक्ष्मी, वाणी, स्मृति, मेधा, धृति, क्षमा को जागृत करने का संकल्प लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...