बुलंदशहर, दिसम्बर 10 -- नगर के सुभाष रोड स्थित रमामूर्ति हरस्वरूप सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित सप्त शक्ति संगम में महिला सशक्तिकरण पर वक्ताओं ने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अंजना भगवान दास सिंघल, विशिष्ट अतिथि एनआरईसी कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. वैशाली गुप्ता रहीं। कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ. विद्योत्मा सिंह, मुख्य वक्ता चेतन शर्मा, सहायक वक्ता भारती गुप्ता रहीं। इस दौरान बालिकाओं ने महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए सामूहिक नृत्य, संगीत व कविताएं प्रस्तुत कीं। मुख्य वक्ता चेतन शर्मा ने कहा कि महिला में कई स्वरूप समाए रहते हैं। जो बेटी, बहन, पत्नी, मां और गुरु के रूप में निरंतर कार्य करती हैं। सबसे ज्यादा समर्पण और सहनशीलता महिलाओं में होती है। महिलाएं यदि अपनी संपूर्ण शक्ति का इस्ते...