बदायूं, दिसम्बर 31 -- उसावां। पंडित राम रक्षपाल शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर झाकियां पेश की। इसके साथ ही गीत भी सुनाये। वक्ताओं ने कहा कि जगत जननी भारत माता की कीर्ति विश्व पलट पर स्थापित है, इसमें नारी शक्ति का अहम योगदान है। इस दौरान लोगों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। मुन्नी देवी तोमर, मुन्नी देवी चौहान, राधा गुप्ता, रत्नेश कुमार वर्मा, सोमेश शर्मा, तेजपाल सिंह, सदनपाल गुप्ता, शशि गौर, देवेंद्र कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता, महेश चंद्र मिश्र, रमेश चंद्र मिश्र, विश्वनाथ आचार्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...