बलिया, नवम्बर 16 -- बलिया। नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर मठ नागाजी भृगुआश्रम परिसर में रविवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया गया। शशि प्रभा तिवारी ने मंचासिन अतिथियों का परिचय कराया तथा प्रियंका राय ने उपादेयता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अमिता सिंह जी द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वहीं मुख्य वक्ता श्वेता तिवारी ने कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। विशिष्ठ अतिथि भारती सिंह द्वारा आशीर्वचन के साथ संकल्प कराया। संयोजिका प्रियंका राय ने प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम माताओं के बीच रखा और सम्पन्न कराया। अध्यक्षता कर रही सुनीता पाठक ने अपने उद्बोधन गीत प्रस्तुत कर सबको विभोर कर दिया। आभार प्रदर्शन एवं कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिंदी हि...