रामगढ़, सितम्बर 9 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ शहर के गोला रोड स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विभाग स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यशाला का आयोजन का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ सप्तशक्ति संगम की क्षेत्रीय संयोजिका डॉ पूजा, डॉ उर्मिला सिंह, रांची विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडे, कार्यक्रम प्रमुख पद्मावती सिंह, अनिता कुमारी ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पूरे रांची विभाग के 26 विद्यालयों से लगभग 250 शिक्षिकाओं की सहभागिता रही। मौके पर बहनों ने हम ही मातृशक्ति है का मधुर गीत प्रस्तुत किया। प्रस्तावना सह विषय प्रवेश करते हुए विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय ने कहा की माता परिवार की आधारशीला है। आज के बदलते परिवेश में महिलाओं को परिवार, समाज एवं देश कल्याण के कार्यों की प्रेरणा देना आवश्यक ह...