पौड़ी, नवम्बर 13 -- नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति की महत्ता पर प्रकाश डालना और महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में विभिन्न संस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें गढ़वाली, कुमाउनी, समेत सामूहिक गीत शामिल थे। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मीना डोबरियाल ने कहा कि नारी शक्ति ही समाज की वास्तविक आधारशिला है और आत्मनिर्भर व शिक्षित नारी से ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है। निकिता अग्रवाल ने छात्राओं से समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने का आह्वान किया। आशा रावत ने कहा कि आधुनिक युग में नारी को अपनी क्षमताओं को पहचानकर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवी प्रसाद डंडरियाल, मीना गुसांई आदि शामिल र...