मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी में मंगलवार को सप्तशक्ति कार्यक्रम - 2 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुंभारंभ मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप अध्यक्ष, नगर पालिका, विशिष्ट अतिथि अनुराधा अरोरा, रितु त्यागी (सभासद), डॉ तारिणी तनेजा ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया। मुख्य वक्ता डॉ तारिणी तनेजा ने बताया कि सप्त शक्ति संगम जैसे कार्यक्रम महिलाओं में आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना जगा कर सशक्त और आत्म निर्भर बनाने में सहायक होते हैं। कुटुंब प्रबोधन के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि आज आवश्यकता परिवार के स्थान पर कुटुंब की है। आज समाज में एकल परिवार हो गए है। कुटुंब का अस्तित्व शून्य सा होता जा रहा है। आचार्या नीलम शर्मा ने भा...