विकासनगर, दिसम्बर 13 -- सेलाकुई संवाददाता। विद्या भारती की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में शनिवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना तथा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्ष सुमन सकलानी ने दीप जलाकर और सरस्वती वंदना से किया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, महिला शक्ति पर आधारित गीत, माता-पिता एवं तीलू रौतेली पर प्रस्तुति तथा गौरा देवी पर आधारित नाट्य प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। मुख्य वक्ता दमयंती परन्दियाल ने नारी शक्ति के विविध आयामों पर विचार प्रस्तुत करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं जागरूक बनने का संदेश दिया। वहीं, पुष्पा गुरुंग ने कुटुंब प्रबोधन एव...