पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के गांव सेहरामऊ उत्तरी के सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या भारती के तत्वाधान में सप्त शक्ति संगम मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मातृ शक्ति की भूमिका, दायित्व और समाज में उनके योगदान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं को नारियों में सहनशीलता, धैर्य, अनुशासन जैसे गुणों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समाज का आधार स्तंभ बताया। इस दौरान कहा गया कि नारी की शक्ति से ही परिवार, समाज और राष्ट्र सशक्त बनता है। इस दौरान ममता शर्मा, महिला आरक्षी सपना पाल, सरस्वती विद्या मंदिर की प्रवक्ता संजीता सिंह, अध्यक्ष स्नेहलता पांडे, ममता शर्मा, उमादेवी, गीता मिश्रा, सुभाष त्रिवेदी ,सुभाष चंद्र मिश्र, निखिल मिश्रा, संजीव वाजपेई, श्याम बिहारी अर्कवंशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...