अमरोहा, फरवरी 17 -- भागीरथी देवी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मोहल्ला महादेव स्थित आनंद धाम आश्रम में चल रहे सिविल में रविवार को आज की महिला एक सशक्त महिला है विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें सानिया ने प्रथम, रुद्र ने द्वितीय एवं मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिविर के द्वितीय सत्र में एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। यहां कार्यक्रम अधिकारी ममता अग्रवाल ने केंद्र सरकार के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इससे पूर्व जागरूकता रैली भी निकल गई। यहां प्राचार्य डा. अभय कुमार, डा. अवनीश कुमार, डा. रश्मि चत‌र्वेदी, शोभा गिल, प्रतिभा सारस्वत, ...