चम्पावत, फरवरी 25 -- चम्पावत, संवाददाता। सप्तेश्वर पावर हाउस पुराने स्वरूप में लौट सकेगा। उरेडा ने 1.26 करोड़ रुपये से पावर हाउस की मरम्मत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग ने इस्टीमेट तैयार कर लिया है। योजना के तहत नहर, डैम और बिजली लाइन को ठीक करने समेत तमाम अन्य कार्य किए जाएंगे। सप्तेश्वर स्थित क्षतिग्रस्त पावर हाउस को ठीक किया जाएगा। योजना के तहत लंबे समय से बंद पड़ी मशीन ठीक की जाएगी। दो किमी लंबी एचटी और 600 मीटर एलटी लाइन ठीक की जाएगी। 200 मीटर लंबी क्षतिग्रस्त और मलबे से पटी नहर की मरम्मत होगी। बांध का हेड ठीक किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सिविल कार्य किए जाएंगे। सप्तेश्वर लघु जल विद्युत परियोजना से तीन दशक पूर्व तक बिजली आपूर्ति की जाती थी। लेकिन देख भाल नहीं होने से करीब तीन दशक से ये परियोजना बंद पड़ी थी। जिसके बाद उरेडा ने...