मधुबनी, अप्रैल 14 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-11 स्थित सप्ता समस्याओं के मकड़जाल में फंसा हुआ है। जर्जर सड़क, कचरे का ढेर, पानी का संकट जैसी समस्याओं से यहां के लोग जूझ रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि पंचायत से नगर निगम में शामिल होने के बावजूद समस्या जस की तस है। निगम में शामिल होने के बाद उम्मीद थी कि यहां बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, लेकिन वास्तविकता इससे उलट है। वार्ड के राकेश यादव, कमलेश मंडल, सुनीता देवी, रीता देवी आदि का कहना है कि मोहल्ले की गलियों और सड़कों पर कचरा इधर-उधर बिखरा रहता है, जिससे बदबू और गंदगी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में यह समस्या और भयावह हो जाती है। मोहल्ले के गौरव मिश्र, अन्नापूर्णा देवी आदि बताते हैं कि कचरा समय पर नहीं उठाया जाता, जिससे ग...