मधुबनी, मई 2 -- मधुबनी, निज संवाददाता। विकास की मुख्य धारा से काफी पीछे छुट गये कोसी सप्ता व अल्पसंख्यक मोहल्ला में आखिरकार पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बहाल कर दी गई है। जलसंकट झेल रहे यहां के 300 परिवारों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। पंचायत में पहले से शामिल इस विस्तारित क्षेत्र में नगर निगम के द्वारा पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं नाला निर्माण के लिए भी प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया है। ताकि शीघ्र ही इसका निर्माण शुरू हो सके। यहां के पेयजल व अन्य समस्याओं को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के बोले मंच पर यहां के लोगों ने अपनी बातों को खुल कर रखा था। जिसे 11 अप्रैल 25 के अंक में 'जलसंकट झेल रहे 300 परिवार, शौचालय, राशन व आवास भी नहीं नाम शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी। जिसे नगर निगम प्रशासन ने काफी गंभीरता से लि...