गिरडीह, अगस्त 19 -- बगोदर। बगोदर स्थित घाघरा साइंस कॉलेज में आईक्यूएसी एवं एंटी रैगिंग कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया गया। 12 अगस्त को शुरू हुए इस कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ। इस दौरान छात्र - छात्राओं को रैगिंग से संबंधित जानकारियां दी गई। इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया गया। साथ हीं कॉलेज परिसर को रैगिंग मुक्त बनाने पर जोर दिया गया। इस बीच स्लोगन, निबंध, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः बरीरा नाज (विभाग उर्दू ) ,निशा कुमारी (विभाग अर्थशास्त्र) ,ममता कुमारी (विभाग अंग्रेजी), निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशःखुशबू कुमारी (विभाग वनस्पति शास्त्र), ऋषभ कुमार (विभाग भौतिकी), ललिता कुमारी (विभाग इतिहास) एवं पोस्टर ...