नई दिल्ली, फरवरी 26 -- कैपजेमिनी इंडिया के सीईओ अश्विन यार्डी ने भारतीय कर्मचारियों के लिए काम के घंटों पर बहस में शामिल होते हुए 70-90 घंटे के कार्य सप्ताह के विचार को खारिज कर दिया है। उन्होंने इस मुद्दे पर एक संतुलित और मानवीय दृष्टिकोण अपनाया है।भारत में सप्ताह में 47.5 घंटे काम करने की वकालत करते हुए, कैपजेमिनी सीईओ ने कहा कि वह वीकेंड पर कर्मचारियों को ईमेल भेजने के खिलाफ हैं। वह मुंबई में नैसकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (NTLF) में बोल रहे थे। लाइव मिंट की खबर के मुताबिक जब उनसे पूछा गया कि भारतीय कर्मचारियों के लिए काम के आदर्श घंटे क्या होने चाहिए, तो अश्विन यार्डी ने कहा, "साढ़े सैंतालीस घंटे। हमारे पास एक दिन में नौ घंटे और सप्ताह में पांच दिन होते हैं।"वीकेंड पर ईमेल न भेजें उन्होंने आगे कहा, "पिछले चार सालों से मेरा मार्गदर...