किशनगंज, नवम्बर 23 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम द्वारा सीमांचल के किशनगंज अररिया एवं पूर्णिया में 5 सीट जीतने से उत्साहित पार्टी प्रमुख सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय धन्यवाद यात्रा के तहत शनिवार को किशनगंज पहुंचे। इस दौरान किशनगंज सहित सीमांचल के चारों जिले में जनसभा में शुक्रिया सीमांचल कहते हुए ओवैसी ने लोगों को ताउम्र सीमांचल के हक की लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया। धन्यवाद यात्रा के दूसरे दिन असदुद्दीन ओवैसी सबसे पहले कोचाधामन विधानसभा के रहमतपाड़ा में जनसभा को संबोधित किया। कोचाधामन से एआईएमआईएम उम्मीदवार सरवर आलम को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने पर लोगों का आभार व्यक्त करते हुए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा जिस उम्मीद से लोग मजलिस के उम्मीदवार को वोट दिए हैं आपका विद्यालयक आपकी समस्या का समाधान ...