जहानाबाद, जनवरी 15 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले में 19 जनवरी से प्रत्येक सप्ताह क सोमवार एवं शुक्रवार को जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में आम नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत समाहरणालय एवं उससे संलग्न सभी कार्यालयों, क्षेत्रीय एवं तकनीकी विभागों, प्रखंड, अंचल, थाना तथा पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर आम लोगों से सीधे मिलेंगे तथा उनकी शिकायतों को सम्मानपूर्वक, संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए त्वरित एवं नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी अपरिहार्य कारणवश संबंधित कार्यालय प्रधान उपस्थित नहीं रह पाते हैं, तो उनके स्थान पर उनके द्वारा अधिकृत पदाधिकारी आम जनता से मिलने एवं शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी निभाएंगे। वहीं, जिन पदाधिकारियों के पास एक से अधिक विभ...