बरेली, अप्रैल 24 -- नवागत डीएम अविनाश सिंह ने बुधवार शाम को चार्ज संभाल लिया। चार्ज संभालते ही उन्होंने अधिकारियों से कानून व्यवस्था और विकास योजनाओं का फीडबैक लिया। अधिकारियों को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक अपने ऑफिसों में जनसुनवाई करने को कहा। साथ ही सप्ताह में तीन दिन फील्ड विजिट कर योजनाओं को गुणवत्ता के साथ रफ्तार देने को कहा। नवागत डीएम अविनाश सिंह अंबेडकर नगर से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे। ट्रेजरी पहुंचकर ज्वाइन करने के बाद अपने ऑफिस आकर प्रेसवार्ता की। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि जनसुनवाई के जरिए लोगों की शिकायतों के निस्तारण पर खास फोकस रहेगा। निस्तारण के लिए शिकायतकर्ता को इधर से उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था से कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम आदमी की सुरक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ द...