भागलपुर, नवम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप लाल ने किया। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में जांच-इलाज से लेकर डॉक्टरों की स्थिति को देखा-जाना व सुना। इसके बाद प्राचार्य ने पदाधिकारियों से वार्ता के बाद निर्णय लिया कि अब दिल, दिमाग, किडनी के अलावा अन्य विभागों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की भर्ती होगी तो वहीं दिल व किडनी की ओपीडी सप्ताह में सात के बजाय तीन-तीन दिन चलेगी। ताकि बाकी तीन दिन दिल व किडनी के मरीजों का इको समेत अन्य प्रकार की जांचें हो सके। प्राचार्य डॉ. संदीप लाल ने बताया कि अभी अस्पताल में न्यूरो व हृदय रोग के मरीजों को भर्ती करके उनका इलाज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। लेकिन अब किडनी रोग, प्लास्टिक सर्जरी समेत ...