बांदा, नवम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता हाईस्पीड वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 11 नवंबर से नियमित शुरू हो जाएगा। सप्ताह में छह दिन यह ट्रेन ट्रैक पर दौड़ेगी। जबकि गुरुवार को इसका ब्रेक रहेगा। अत्याधुनिक हाईस्पीड ट्रेन के नियमित संचालन के बाद यहां पर्यटन स्थलों पर लोगों का आवागमन सहज हो जाएगा। वाराणसी से खजुराहो का सफर मात्र आठ घंटे में पूरा होगा। वाराणसी से खजुराहो के बीच रेलवे ट्रैक पर उतारी गई अत्याधुनिक वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन को शनिवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाई थी। ट्रायल के तौर पर वंदे भारत ने वाराणसी से खजुराहो तक का सफर पूरा किया। इसका जगह-जगह रेलवे स्टेशनों पर स्वागत हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26506/26505) के नियमित परिचालन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रेलवे अधिकारियों के मु...