अररिया, सितम्बर 12 -- डीआरएम ने अधिकारियों के साथ बंदे भारत फ्लैग ऑफ समारोह का किया मुआयना स्टेशन प्रबंधक को दिए कई निर्देश, कार्यक्रम के दिन बरती जाएगी विशेष सतर्कता फारबिसगंज, निज संवाददाता कटिहार मंडल के डीआरएम किरेन्द्र नरह ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित होने वाले फ्लैग ऑफ समारोह का जायजा लिया। आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये फारबिसगंज से वंदे भारत एक्सप्रेस का फ्लैग ऑफ होना है। इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डीआरएम ने प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर और यात्री सुविधाओं की बारिकी से जांच करेंगे। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक व अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दिन स्टेशन पर विशेष साफ-सफाई, गेटमैन की तैनाती और यात्रियों के लिए सभी सुवि...