मधुबनी, फरवरी 22 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने वाले मरीजों को अब छह दिनों की अल्ट्रासाउंड की सेवा मिलेगी। इसको लेकर नया रोस्टर बना दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडौल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नूतन बाला मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को अल्ट्रासाउंड करेंगी। वहीं सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को पहले की तरह ही सदर अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन अल्ट्रासाउंड करेंगे। मालूम हो कि पिछले कुछ समय से हफ्ते में सिर्फ 03 दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड हो रहा था वो भी एक चिकित्सक डा.सुमन कुमार कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...