कुशीनगर, नवम्बर 16 -- कुशीनगर। कलक्ट्रेट सभागर में जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने की। बैठक में गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष यशवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह ने अधिशासी अधिकारी व संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक बार अनिवार्य रूप से गौशाला का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने गौशालाओं की सुरक्षा, चारा, पानी, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने की निर्देश दिये। इसके अलावा वृहद संरक्षण केंद्रों तक सुगम मार्ग निर्माण तथा परिसर के चारों ओर फेंसिंग सुनिश्चित करने तथा हाई-मास्ट लाइट लगवाने आरै विद्युत सुविधा दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गौवंश संरक्षण एवं सेवा सरकार की प्राथमिकता है। सभी अधिक...