उन्नाव, जुलाई 10 -- पुरवा। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने गुरुवार को पुरवा नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। सफाईकर्मी व सफाई नायक का ड्यूटी कार्ड देखा। क्षेत्र व दायित्व निर्धारित करने व सफाई की विशेष योजना बनायें जाने के निर्देश भी दिए। एसडीएम ने बताया सुबह छह बजे से दो बजे तक वह स्वयं भी किसी भी वार्ड का निरीक्षण करेंगे। अच्छा कार्य पाए जाने पर उच्चाधिकारियों से प्रशंसा पत्र भी दिलाएंगे। साथ ही लापरवाह कर्मियों को चेतावनी भी दी। इधर, माप विज्ञान केंद्र की भूमि के सम्बंध में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नगर के विस्तारीकरण को लेकर अलग से बैठक कराने को कहां है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष रेनू गुप्ता, ईओ संदीप कुमार व लिपिक पंकज कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...