मुजफ्फर नगर, मई 1 -- जनपद के समस्त थानों और पुलिस चौकियों पर मैस में बनने वाले भोजन का सप्ताह में एक दिन पुलिस अधिकारी भोजन का स्वाद चखेगे।ताकि पुलिसकर्मियों को पौष्टिक खाने का उपलब्ध होता रहा। भोजन बनाने के लिए संविदा पर फालवर की व्यवस्था के साथ नए बर्तन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रत्येक थाने पर दो-दो सफाईकर्मियों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए है। मेरठ जोन के एडीजी भानू भास्कर के निर्देश पर एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद ने थाने और चौकी के बारे में बुधवार को जानकारी हासिल की। उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिग के जरिए जनपद में चौकी व थाना पर संचालित होने वाले मैस के बारे में जानकारी ली। अधिकांश पुलिस चौकियों पर मैस ना चलने की बात सामने आई। थाना और चौकियों प्रभारियों से पुलिसकर्मियों को पोष्टिक खाना उपलब्ध कराने के लिए मैस ...