मुजफ्फर नगर, मई 11 -- पिछले एक सप्ताह से लापता हुए कोचिंग सेंटर संचालक अन्नू चौधरी का शव रविवार की देर शाम भोपा के निकट गंग नहर में बहता हुआ दिखाई पड़ा। जिसके बाद गोताखोर की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। परिजनों की शिनाख्त के बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्नू चौधरी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर निवासी अनिरुद्ध उर्फ अन्नू चौधरी वर्तमान में मुजफ्फरनगर के शान्ति नगर कॉलोनी में परिवार संग निवास करते थे। अन्नू चौधरी भोपा के निकट यूसुफपुर गांव में अन्नू क्लासेस के नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करते थे। गत पांच मई की दोपहर अन्नू चौधरी सेंटर पर जाने के लिए मुजफ्फरनगर से निकले थे लेकिन कोचिंग सेंटर पर नहीं पहुंचे। हालांकि घटना के दिन शाम पांच बजे उनकी बाइक, मोबाईल, जूते व बुक्स आदि क...