नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली के लोगों को सप्ताह भर झुलसाने वाली गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी दिल्ली का अधिकतम पारा सामान्य से नीचे रहेगा। इस बीच, रविवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में रविवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। लेकिन, बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी लगातार बनी रही। इसके चलते धूप पहले जैसी कड़ी नहीं हुई। जबकि, पिछले दिनों हुई बारिश के चलते दिल्ली की हवा में खासी नमी मौजूद है। इन कारकों से दिल्ली के तापमान में बहुत तेजी से बढ़ोतरी नहीं हुई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्स...