बागपत, जुलाई 22 -- बारिश के सीजन में वायरल फ्लू के साथ शरीर टूट रहा है। सिरदर्द की भी शिकायत है। यह दिक्कत सप्ताहभर तक चल रही है। बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक के लोग परेशान हैं। सरकारी के साथ निजी अस्पतालों की ओपीडी में इसी तरह के मरीज सर्वाधिक पहुंच रहे है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. श्रवण कुमार ने बताया कि इस समय चढ़ता-उतरता बुखार परेशान कर रहा है। साथ में सिर और शरीर दर्द भी है। कुछ मरीजों को सर्दी, जुकाम, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत भी है। बुखार उतरने में छह से सात दिन ले रहा है, इसलिए मरीजों को धैर्य रखने की जरूरत है। जरूरी बात यह कि पैरासिटामोल 500 एमजी की खुराक काम नहीं कर रही है। 14 साल या इससे अधिक उम्र के मरीजों को दिन में तीन बार पैरासिटामोल 650 एमजी खुराक देने की सलाह दी जाती है, लेकिन बिना डाक्टर के दवाई लेना ठीक नहीं ह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.